भारत और दुनिया भर की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ अलर्ट और घटनाक्रमों की जानकारी आपको यहां मिलती रहेगी। इसमें भारत-पाकिस्तान तनाव, राजनीति, अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरें भी शामिल हैं।
मोदी शुक्रवार को काराकाट रैली में। फोटो पीएमओ के एक्स हैंडल से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में एक रैली को संबोधित करते हुए पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र किया और जवाबी कार्रवाई करने की अपनी पिछली प्रतिज्ञा को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद उन्होंने आतंकी शिविरों को नष्ट करने और उम्मीद से बढ़कर जवाब देने की कसम खाई थी। पहलगाम का बदला लेने के बाद ही मैं बिहार आया हूं।
मोदी ने कहा, "पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ और हमारे निर्दोष नागरिक मारे गए। उसके बाद मैं बिहार आया और देश से वादा किया कि आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया जाएगा। मैंने कहा था कि उन्हें उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी। मैं अपना वादा पूरा करके आज (30 मई) बिहार आया हूं।" बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में शुरू किया गया था। पहलगाम में 26 नागरिक मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी हमलों का जवाब देने वाली सभी कार्रवाइयां इसी ऑपरेशन के तहत की गईं। बिहार में चंद महीने बाद विधानसभा चुनाव है और उसके मद्देनजर मोदी का बार-बार बिहार दौरा हो रहा है। गुरुवार शाम को उन्होंने पटना में रोड शो किया था। पूरे बिहार में मोदी के सेना की वर्दी में कटआउट लगे हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर की फोटो के साथ मोदी को भी विभिन्न मुद्राओं में पेश किया गया है।
मोदी की फोटो से सजा बिहार
अभिनेता कमल हासन की आगामी फिल्म 'ठग लाइफ', जो 5 जून को रिलीज होने वाली है, को कर्नाटक में प्रतिबंधित कर दिया गया है। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने शुक्रवार को अभिनेता की कन्नड़ भाषा के बारे में विवादास्पद टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए अपने कदम की घोषणा की। 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च पर, कमल हासन ने कहा था कि 'कन्नड़ तमिल भाषा से पैदा हुई भाषा है', जिसके बाद व्यापक प्रतिक्रिया हुई। हालांकि कमल हासन अपने ताजा बयान में कहा कि अगर वो गलत होंगे तो माफी मांग लेंगे लेकिन अगर गलत नहीं है तो माफी का सवाल पैदा नहीं होगा। एएनआई के अनुसार, केएफसीसी के प्रतिनिधि सा रा गोविंदू ने मीडिया को बताया कि उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। फिल्म निकाय के सदस्य ने कर्नाटक रक्षण वेदिके और अन्य कन्नड़ समर्थक संगठनों के साथ उनकी मांगों के लिए अपनी एकजुटता भी व्यक्त की।
फिल्म एक्टर और नेता कमल हासन
कर्नाटक रक्षण वेदिके ने कमल हासन के खिलाफ उनके बयान से कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद, फिल्म चैंबर ने अभिनेता को माफी मांगने के लिए 24 घंटे का समय दिया और घोषणा की कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
उत्तराखंड की एक अदालत ने शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित एक रिसॉर्ट की कर्मचारी अंकिता भंडारी की 2022 की हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले में सभी तीन आरोपियों को दोषी ठहराया। कोटद्वार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी पुलकित आर्य और उसके साथियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य नष्ट करना), 120बी (आपराधिक साजिश) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के साथ-साथ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोषी पाया। 19 वर्षीय अंकिता की नृशंस हत्या के दोषी पाए गए आरोपियों को अभी तक सजा नहीं सुनाई गई है, जबकि सरकारी पक्ष अधिकतम सजा की मांग कर रहा है।
पंजाब के मुक्तसर जिले के सिंघेवाला गांव में शुक्रवार तड़के एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। रात करीब 1 बजे हुए इस विस्फोट के कारण पूरी फैक्ट्री ढह गई। हरियाणा सीमा के पास स्थित इस फैक्ट्री में पटाखों के उत्पादन और पैकेजिंग में लगे कई प्रवासी मजदूर काम करते थे।
अधिकारियों का मानना है कि एक अज्ञात विस्फोट के कारण यह ढह गई। मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिल चौधरी ने कहा, "प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि पटाखा निर्माण क्षेत्र में विस्फोट ऐसे कारणों से हुआ, जिनका अभी पता नहीं चल पाया है। इसके परिणामस्वरूप इमारत ढह गई, जिससे लोग हताहत हुए। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौतें आग की बजाय ढांचा गिरने के कारण हुई हैं।" लंबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने बाद में पुष्टि की कि मलबे से पांच शव बरामद किए गए हैं और 29 घायल व्यक्तियों - सभी पुरुष प्रवासी मजदूर - को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बठिंडा और मुक्तसर के अस्पतालों में ले जाया गया है।
मुक्तसर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैन्य हमलों पर कोलंबिया के हालिया बयान पर निराशा व्यक्त की है। कोलंबिया की सरकार ने पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की। बोगोटा में पत्रकारों से बात करते हुए थरूर ने कहा, "हम कोलंबियाई सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं, जिसने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति दिखाने के बजाय भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की।" उन्होंने कहा, "हम यहां समान समझ की तलाश में हैं... हमें लगता है कि जब वह बयान दिया गया था, तब शायद स्थिति को पूरी तरह से समझा नहीं गया था।"
सर्जिकल स्ट्राइक पर शशि थरूर के बयानों पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस ने अपना दावा दोहराया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल में छह ऐसे सैन्य अभियान चलाए गए थे। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस दावे को झूठ करार देते हुए तुरंत खारिज कर दिया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने बयान पर अपनी पार्टी के भीतर ही भारी आलोचना का सामना किया था कि भारत ने 2016 में एक आतंकी हमले के जवाब में अपनी पहली सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर कहा कि इस कदम से क्षेत्र में समृद्धि और लोकतांत्रिक प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि 2019 में अनुच्छेद को खत्म करने से यह धारणा खत्म हो गई कि जम्मू-कश्मीर भारत के बाकी हिस्सों से अलग क्षेत्र है।
इंडोनेशिया की राजनयिक यात्रा के दौरान बोलते हुए खुर्शीद ने एक सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में इंडोनेशियाई थिंक टैंक और शिक्षाविदों के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष संवैधानिक दर्जे ने अलगाव की भावना को बढ़ावा दिया है, जो "एक बड़ी समस्या" थी।
बाजार रेगुलेटर सेबी ने बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य संस्थाओं को यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक वीडियो से संबंधित एक मामले में प्रतिभूति बाजार से 1-5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जिसमें निवेशकों को साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर खरीदने की सलाह दी गई थी। रेगुलेटर ने वारसी और उनकी पत्नी मारिया पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। गुरुवार को सेबी द्वारा पारित आदेश के अनुसार, बाजार नियामक ने दंपति को प्रतिभूति बाजार से 1 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) के प्रमोटरों सहित 57 अन्य संस्थाओं पर 5 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के एकमात्र आम आदमी पार्टी विधायक पर एक महिला डॉक्टर द्वारा आपराधिक धमकी और लैंगिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद मामला दर्ज किया है। डोडा के 36 वर्षीय विधायक मेहराज मलिक पर शुक्रवार को जम्मू के डोडा में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्त्री रोग और प्रसूति विभाग की प्रमुख और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधु चिब की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 (आपराधिक धमकी), 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य), 351 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मलिक डोडा में अस्पतालों के कामकाज की आलोचना करते रहे हैं और उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया है।