न्यूज़क्लिक के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती अब सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति मांगी है। उनपर आरोप लगाया गया है कि ऑनलाइन समाचार पोर्टल को चीन समर्थक प्रचार फैलाने के लिए पैसे मिले थे।
यूएपीए केस में सरकारी गवाह क्यों बनना चाहते हैं न्यूज़क्लिक के एचआर हेड?
- देश
- |
- 25 Dec, 2023
न्यूज़क्लिक के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती ने अदालत में याचिका लगाई है। जानिए, आख़िर वह सरकारी गवाह बनना क्यों चाहते हैं।

न्यूज़क्लिक पर भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बाधित करने और भारत के खिलाफ 'असंतोष' पैदा करने के इरादे से काम करने का आरोप लगाया गया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अगस्त में न्यूज़क्लिक के संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और चक्रवर्ती के खिलाफ यूएपीए और भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी।