किसी ने एनजीटी को पत्र लिखकर सरयू नदी को पहुंचाए जा रहे नुकसान की जानकारी दी थी। एनजीटी ने डाक से मिले पत्र पर यह निर्देश दिए गए हैं। एनजीटी ने पत्र में लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लिया है। दिल्ली में एनजीटी की इस मुख्य बेंच में जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और डॉ. ए सेंथिल वेल शामिल हैं।
क्या है शिकायतः एनजीटी को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि बृज भूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज, गोंडा की कंपनी द्वारा ग्राम माझाराठ, जैतपुर, नवाबगंज, तहसील तरबगंज, जिला गोंडा में अवैध खनन, निकाले गए लघु खनिजों को ओवरलोड ट्रकों द्वारा अवैध ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है। हर दिन 700 से अधिक की संख्या में ट्रक रेत और खनिज लेकर निकलते हैं। लगभग 20 लाख क्यूबिक मीटर के छोटे खनिजों का भंडारण और अवैध बिक्री ओवरलोडेड ट्रकों द्वारा पटपड़ गंज पुल और सड़क को नुकसान पहुंचा रहा है।