लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में हिंसा में शामिल कम से कम 15 लोगों की एनआईए ने पहचान कर ली है। इसने क़रीब दो महीने पहले ही हिंसा में कथित रूप से शामिल 45 लोगों की तस्वीरें जारी की थी। रिपोर्ट है कि पहचान किए गए 15 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए एनआईए इमिग्रेशन विभाग को जानकारी देने की तैयारी में है। इसके साथ ही एनआईए ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाने वालों की पहचान भी की है।