एनआईए ने सोमवार को देशभर में 60 से ज्यादा जगहों पर गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में की जा रही है। बताना होगा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बंबीहा गैंग और नीरज बवाना गैंग से जुड़े 10 गैंगस्टर्स के खिलाफ यूएपीए कानून के तहत दो एफआईआर दर्ज की हैं।