एनआईए ने सोमवार को देशभर में 60 से ज्यादा जगहों पर गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में की जा रही है। बताना होगा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बंबीहा गैंग और नीरज बवाना गैंग से जुड़े 10 गैंगस्टर्स के खिलाफ यूएपीए कानून के तहत दो एफआईआर दर्ज की हैं।
देशभर में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
- देश
- |
- 12 Sep, 2022
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पुलिस और एजेंसियां नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी-गोल्डी बराड़ के गैंग के अपराधियों से जुड़े बदमाशों पर निगाह रख रही थीं।

एफआईआर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवानपुरिया, संदीप, सचिन थापन और अनमोल बिश्नोई कनाडा, पाकिस्तान, दुबई के साथ ही देश की कई जेलों से अपना गैंग चला रहे हैं।
एफआईआर में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी है। रिंदा के बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में रहता है।