तलाल के भाई अब्देल फतह मेहदी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में साफ़ कर दिया कि उनका परिवार किसी भी तरह की माफ़ी या ब्लड मनी स्वीकार नहीं करेगा।
निमिषा की मां प्रेमा कुमारी पिछले एक साल से यमन में हैं और अपनी बेटी को बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं। उन्होंने पिछले महीने सना जेल में निमिषा से मुलाकात की थी। निमिषा की 12 साल की बेटी केरल में अपने पिता टॉमी थॉमस के साथ रहती है जो एक ऑटो-रिक्शा चालक हैं।