केरल की नर्स निमिषा प्रिया की बुधवार को यमन में होने वाली फांसी स्थगित कर दी गई है। भारत सरकार 36 वर्षीय निमिषा प्रिया के मामले में हर संभव मदद देने की पूरी कोशिश कर रही है। जिसके उनके परिवार और बातचीत करने वाले लोगों को पीड़ित तलाल अब्दो महदी के परिवार के साथ आपसी सहमति से कोई हल निकालने के लिए अधिक समय मिल सके। यानी एक दिन के लिए जो फांसी रुकी है, उसका इस्तेमाल अब्दो महदी के परिवार से बातचीत में इस्तेमाल किया जाएगा।