केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी की सजा को फिलहाल टाल दिया गया है, लेकिन पीड़ित परिवार की ओर से सख्त रुख अपनाए जाने के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। निमिषा पर अपने यमनी कारोबारी साझेदार तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप है, और पीड़ित के परिवार ने ‘किसास’ (बदले में सजा) के तहत उनकी फांसी की मांग की है, जो इस्लामी कानून का एक सिद्धांत है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी हुई थी, जहां भारत सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता।