loader

निर्भया के चारों गुनहगारों को सात साल बाद हुई फाँसी

निर्भया बलात्कार व हत्याकांड के दोषियों को शुक्रवार की सुबह फाँसी की सज़ा दे दी गई। तिहाड़ जेल में पवन जल्लाद ने विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय सिंह को फाँसी पर लटका दिया। इन्हें 16 दिसंबर 2012 की रात फ़ीजियोथेरैपी की छात्रा के साथ चलती बस में बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या करने करने का दोषी पाया गया था। फाँसी दिए जाते समय जेल में डॉक्टर और जेल के आला अफ़सर मौजूद थे। 
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुबह 5.30 बजे ज़िला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चारों को फांसी दी गई। तिहाड़ में पहली बार चार दोषियों को एक साथ फांसी दी गई है। 
फांसी देते समय जेल सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और डॉक्टर भी मौजूद थे। एक दोषी के साथ 6 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों पवन, अभय, मुकेश और विनय को मृत घोषित कर दिया है। चारों शवों का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। अगर परिवार वाले शव नहीं लेंगे तो पुलिस उनका अंतिम संस्कार करेगी.
इन चारों ने फाँसी से बचने के लिए अंतिम कोशिश के रूप में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा एक बार फिर गुरुवार की रात खटखटाया था।

अंतिम कोशिश!

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने इस पर सुनवाई की थी। उन्होंने सुनवाई के बाद देर रात याचिका खारिज कर दी थी।
उनकी फाँसी अब तक तीन बार टाली जा चुकी है। उन चारों को तीन मार्च को फाँसी की सज़ा दी जानी थी। लेकिन इससे पहले ही राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने के कारण दो मार्च को इस पर रोक लगा दी गई थी।
अदालत ने गुरुवार को जिन याचिकाओं को खारिज किया था उनमें दोषियों की ओर से यह कहते हुए फाँसी टालने के लिए प्रार्थना की गई थी कि उनके पास अभी क़ानूनी अधिकार बचे हुए हैं। सरकारी वकील इरफ़ान अहमद ने कोर्ट को बताया, 'अब कोई भी क़ानूनी अधिकार नहीं बचे हैं। राष्ट्रपति द्वारा पवन और अक्षय की दूसरी दया याचिका पर भी विचार नहीं किया गया है।' उन्होंने कहा कि वे 100 याचिकाएँ भी दाखिल कर सकते हैं, लेकिन वे कोई क़ानूनी अधिकार नहीं हैं। 

क्या हुआ था?

याद दिला दें कि 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में चलती बस में निर्भया से छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। इस जघन्य कांड के मुख्य अभियुक्त राम सिंह ने 11 मार्च, 2013 को तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। 
बस में अक्षय कुमार सिंह हेल्पर के रूप में काम करता था। अक्षय बलात्कार, हत्या और सबूत मिटाने का दोषी है। इसके अलावा जिम ट्रेनर विनय शर्मा, बस ड्राइवर मुकेश सिंह भी इस जघन्य कांड में शामिल थे। एक और दोषी पवन गुप्ता फल की दुकान लगाता था। एक दोषी जो नाबालिग था, उसे सुधार गृह में तीन साल रखने के बाद छोड़ दिया गया।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें