निर्मला सीतारमण वॉशिंगटन में।
भारतीय वित्त मंत्री ने कहा, इसका जवाब निवेशकों के भारत आने से मिल रहा है। वे आ रहे हैं। मैं केवल यह कहूंगी कि आइए और देखें कि भारत में क्या हो रहा है, बजाय उन लोगों द्वारा बनाई गई धारणाओं को सुनने के लिए जो भारत की जमीन पर नहीं आए हैं और जो सिर्फ रिपोर्ट तैयार करते हैं।
इसके बाद उन्होंने कहा कि वह एक देश का नाम बताएंगी ताकि तुलना बेहतर तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जो उसी समय बना था … उसने खुद को एक इस्लामिक देश घोषित किया और कहा था कि वहां अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाएगी। लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी घट रही है। अगर मैं और कड़े शब्दों में कहूं तो वहां अल्पसंख्यक आबादी नष्ट हो गई है।