कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापे मारे जाने के मामले में आरोप-प्रत्यारोपों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वह पैसा बीजेपी का नहीं है। क़रीब हफ़्ते भर पहले मारे गए छापे को लेकर अलग-अलग रिपोर्टें आती रही हैं और कहा जाता रहा है कि 200 से लेकर क़रीब 250 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी। बीजेपी के नेताओं ने उस इत्र कारोबारी के संबंध समाजवादी पार्टी से होने का आरोप लगाया। बाद में समाजवादी पार्टी ने उस इत्र कारोबारी के बीजेपी का क़रीबी होने का दावा किया।