नितिन गडकरी मोदी सरकार के चर्चित मंत्रियों में से एक हैं और सरकार से लेकर विपक्ष तक सब उनसे खुश रहते हैं। आज 14 जनवरी को गडकरी के नागपुर दफ्तर में दो बार फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। यह गंभीर मामला है। इसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है। जानिए पूरा घटनाक्रमः
धमकी देने वाले शख्स ने यह भी कहा कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी गैंग से ताल्लुक रखता है। जैसे ही गडकरी के दफ्तर में यह धमकी भरे कॉल आए फौरन ही इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दी गई। इसके बाद गडकरी ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की। धमकी भरे कॉल मिलने के बाद नागपुर पुलिस फौरन ही हरकत में आ गई है। गडकरी के कार्यालय के कर्मचारियों ने नागपुर पुलिस में इसकी शिकायत भी कर दी है।