एक ज्योतिषी को मुंबई पुलिस ने बहुत बड़े आतंकवादी हमलों की झूठी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ज्योतिषी ने यह दाँव अपने एक मुसलमान दोस्त को फँसाने के लिए चला था, लेकिन मुंबई पुलिस मामले की असली तह तक पहुंच गई और 51 साल के ज्योतिषी अश्विन कुमार सुप्रा को नोएडा से गिरफ़्तार कर लिया।