आज से एक साल पहले 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इस साल 31 अगस्त से तीन दिन पहले आज यानी 28 अगस्त को यह ध्वस्त कर दिया गया। 32 मंजिल और 29 मंजिल के दोनों टावरों को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक लगाए गए। इन विस्फोटकों को टावरों में 2600 से ज़्यादा छेद करके भरा गया था। क़रीब 9 सेकंड में टावर ध्वस्त हो गए।
ट्विन टावर के ध्वस्त किए जाने की असली वजह जानिए
- देश
- |
- 28 Aug, 2022
क्या आपको पता है कि करोड़ों रुपये के ख़र्च से बने इन गगनचुंबी इमारतों को क्यों ध्वस्त किया गया? इन इमारतों का इस्तेमाल किसी भी रूप में किया जा सकता था क्या?

लेकिन क्या आपको पता है कि इन टावरों को ध्वस्त क्यों किया गया? आख़िर करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए गगनचुंबी इमारत को ध्वस्त करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश क्यों दिया?