आज से एक साल पहले 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इस साल 31 अगस्त से तीन दिन पहले आज यानी 28 अगस्त को यह ध्वस्त कर दिया गया। 32 मंजिल और 29 मंजिल के दोनों टावरों को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक लगाए गए। इन विस्फोटकों को टावरों में 2600 से ज़्यादा छेद करके भरा गया था। क़रीब 9 सेकंड में टावर ध्वस्त हो गए।