नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे ध्वस्त कर दिया जाएगा। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन यानी आरडब्ल्यूए ने सुपरटेक के ट्विन टावर के विध्वंस को अंजाम देने के लिए सभी ज़रूरी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इन टावरों को पहले 21 अगस्त को ध्वस्त किया जाना था, लेकिन अदालत ने नोएडा प्राधिकरण की अपील पर 28 अगस्त तक टालने के लिए अनुमति दे दी थी।