बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी SIR और चुनाव आयोग की खिंचाई की है। उन्होंने चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया को 'तुगलकी फरमान' करार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बिहार की जमीन की हकीकत, इतिहास और भूगोल की कोई समझ नहीं है।