परमाणु हथियार के पहले इस्तेमाल नहीं करने की भारतीय नीति को बदलने का संकेत देकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला सवाल तो यह है कि क्या भारत पाकिस्तान को चेतावनी देना चाहता है? पाकिस्तान की ऐसी कोई नीति नहीं नहीं है। इसके उलट वह कई बार भारत को परमाणु हमले की धमकी खुले आम दे चुका है। बदलते भारत-पाक रिश्तों के बीच क्या दिल्ली पाकिस्तान को यह बताना चाहता है कि वह जैसे को तैसा के व्यवहार के लिए तैयार रहे? या इसके उलट दिल्ली पाकिस्तान के जाल में जानबूझ कर फँस गया है?