नूंह के नल्हड़ मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेता अब प्रतीकात्मक जलाभिषेक करेंगे। पीटीआई और एएनआई के मुताबिक VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि "...आज (28 अगस्त), सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम 'जल अभिषेक' कर रहे हैं।" आज विभिन्न स्थानों पर... हमारे नेता आलोक कुमार नल्हड़ मंदिर नूंह पहुंचने वाले हैं और वह वहां 'जल अभिषेक' करेंगे। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे... सरकार और जी20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया...।"
नूंह में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अब प्रतीकात्मक जलाभिषेकः वीएचपी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मेवात के नूंह में सोमवार 28 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने अब प्रतीकात्मक जलाभिषेक करने का फैसला किया है। वीएचपी नेता विनोद बंसल ने सोमवार सुबह यह घोषणा की है। हालांकि नूंह में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

नूंह में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।