रेलवे बोर्ड ने आज रविवार को ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुई भयानक ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की घटनाओं का विवरण दिया। जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो ने कहा है कि यह हादसा "इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम" के साथ समस्या के कारण हुई थी। इस हादसे में कम से कम 288 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक घायल हो गए।
रेलवे बोर्ड ने बताया कि बालासोर का बहनागा बाजार स्टेशन, जहां भीषण हादसा हुआ, चार लाइन वाला स्टेशन है।बीच में दो मुख्य लाइनें और दोनों तरफ दो लूप लाइनें हैं। दोनों लूप लाइनों पर लौह अयस्क से लदी मालगाड़ियां चलती थीं।