सपा के हलफनामे नहीं मिलने के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के दावे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और हमलावर हो गए हैं। उन्होंने पत्रकारों को एफिडेविट की कॉपियाँ दिखाते हुए दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने 18000 एफिडेविट दायर किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने उन पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग उनके एफिडेविट पर कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही अखिलेश ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पिछड़ी जातियों के मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। इसे उन्होंने 'वोट चोरी' से भी आगे 'वोट की डकैती' करार दिया।