कोरोना संक्रमण के मामले मंगलवार को देश में 9 लाख के पार पहुँच गए हैं। इससे तीन दिन पहले 11 जुलाई यानी शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आँकड़े जारी किए थे उसमें भारत में 8 लाख की संख्या पार कर गई थी। तब 24 घंटों में 27,114 मामले सामने आए थे और इसके साथ ही कुल संख्या 8,20,916 हो गई थी।