भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमला किया है.
— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 7, 2025
बीबीसी उर्दू संवाददाता उमर दराज नांगियाना ने पाकिस्तान के मुरीदके इलाके से यह रिपोर्ट भेजी है, जहां ऐसा ही एक हमला हुआ है. pic.twitter.com/K19iVZNIBq
जैश प्रमुख मसूद अज़हर के परिवार के 10 लोग और 4 सहयोगी मारे गएः रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- |
- 7 May, 2025
बीबीसी और ब्लूमबर्ग के मुताबिक मौलाना मसूद अज़हर के परिवार के 10 लोग और 4 सहयोगी मारे गए हैं। यह दावा उसने खुद किया है। लेकिन इस दावे की पुष्टि होना बाकी है। मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अज़हर जैश ए मोहम्मद का प्रमुख है।

मौलाना मसूद अज़हर