प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कहा कि किसी भी वैश्विक नेता ने भारत को अपनी कार्रवाई रोकने के लिए नहीं कहा। हालाँकि, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया। ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मध्यस्थता कर और व्यापार बंद करने की धमकी देकर युद्ध को रुकवाया। ट्रंप के इस दावे को लेकर विपक्षी दल और राहुल ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने भारत को युद्धविराम के लिए दबाव डाला। इन दावों का खंडन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी वैश्विक नेता ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा।