पेगासस जासूसी मामले और किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का हमलावर रूख़ जारी है। संसद की कार्यवाही शुरू होने पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा और लोकसभा को 12.30 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।