पेगासस जासूसी मामले और किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का हमलावर रूख़ जारी है। संसद की कार्यवाही शुरू होने पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा और लोकसभा को 12.30 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
संसद सत्र: संसद के दोनों सदनों में होता रहा हंगामा, स्थगित
- देश
- |
- 9 Aug, 2021
मानसून सत्र में हर दिन संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा व शोरगुल हुआ है। संसद का यह सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।

लेकिन दोनों सदनों में हंगामा होता रहा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी तरह राज्यसभा में हंगामा जारी रहने पर पहले इसे 3.30 बजे और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
कार्यवाही शुरू होने से पहले कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की। पेगासस जासूसी मामले और किसान आंदोलन को लेकर संसद से सड़क तक माहौल बेहद गर्म है और विपक्षी दलों ने अपनी सियासी क़दमताल से सरकार को संकट में डाल दिया है। मानसून सत्र में हर दिन संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा व शोरगुल हुआ है। संसद का यह सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।
लोकसभा में देश की आज़ादी के लिए जान न्यौछावर करने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। 9 अगस्त के दिन को एतिहासिक माना जाता है क्योंकि इस दिन महात्मा गांधी ने अगस्त क्रांति या अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी।