नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। इस अहम बैठक में दक्षिणी राज्यों ने सहकारी संघवाद को मज़बूत करने और केंद्र-राज्य संबंधों में बेहतर समन्वय की ज़रूरत पर बल दिया। हालाँकि, तीन प्रमुख विपक्षी मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे।

नीति आयोग की इस बैठक का प्राथमिक उद्देश्य 'विकसित भारत@2047' के विजन को साकार करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच नीतिगत तालमेल को बढ़ावा देना था। बैठक में आर्थिक विकास, बुनियादी ढाँचे, जल प्रबंधन और क्षेत्रीय असंतुलन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सहकारी संघवाद को भारत के विकास का आधार बताया और राज्यों से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।