वोट चोरी और बिहार एसआईआर विवाद के बीच विपक्षी दलों ने सोमवार 18 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार गुप्ता और चुनाव आयोग को जवाब दिया है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और अन्य विपक्षी नेताओं ने एक बार फिर चुनाव आयोग और उसकी कार्यवाही पर सवाल उठाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन के दलों के अलावा टीएमसी और आम आदमी पार्टी के सांसद भी शामिल थे।
विपक्ष ने एकजुट होकर कहा- CEC ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग के सबसे बड़े दुश्मन
- देश
- |
- |
- 18 Aug, 2025
Opposition hits at CEC Gyanesh Kumar: विपक्षी दलों ने सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार गुप्ता चुनाव आयोग के सबसे बड़े दुश्मन हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन के अलावा टीएमसी और आप के नेता व सांसद शामिल थे।

सोमवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष की प्रेस कान्फ्रेंस