वोट चोरी और बिहार एसआईआर विवाद के बीच विपक्षी दलों ने सोमवार 18 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार गुप्ता और चुनाव आयोग को जवाब दिया है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और अन्य विपक्षी नेताओं ने एक बार फिर चुनाव आयोग और उसकी कार्यवाही पर सवाल उठाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन के दलों के अलावा टीएमसी और आम आदमी पार्टी के सांसद भी शामिल थे।