देश में वर्तमान में 3 लाख से ज़्यादा लोगों को क्वरेंटीन में रखा गया है। इस आंकड़े को ध्यान में रखकर ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है। सरकार क्वरेंटीन किये गये इन लोगों की निगरानी कर रही है और इस पर नज़र रख रही है कि इनमें से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाते हैं। उस हिसाब से सरकार अपनी तैयारी को धार देगी। क्वरेंटीन किये गये लोगों की संख्या अब तक कुल 3,23,000 है।