कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने दावा किया है कि उन्होंने पॉडकास्ट में कहीं नहीं कहा कि 26/11 के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की जवाबी कार्रवाई को अमेरिका ने रोका था। पिछले दो दिनों से मीडिया में ख़बरें चल रही हैं कि पॉडकास्ट में चिदंबरम ने माना कि 2008 में 26/11 मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की।
मैंने नहीं कहा कि पाक के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई को अमेरिका ने रोका: चिदंबरम
- देश
- |
- 1 Oct, 2025
पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने कहा था अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई रोकी।
इन ख़बरों पर विवाद बढ़ने के बाद चिदंबरम ने बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ी है। चिदंबरम ने मीडिया की इन ख़बरों और सोशल मीडिया पोस्टों का खंडन किया। उन्होंने मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।