पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जहाजों को अपने बंदरगाहों का उपयोग करने से रोक दिया है। यह क़दम भारत द्वारा शनिवार को पाक पर नए प्रतिबंध लगाने के कुछ घंटों बाद उठाया गया। नई दिल्ली ने पाकिस्तान से माल के आयात और पाक से होकर आने वाले सामान पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर रोक की घोषणा की थी। ये व्यापारिक प्रतिबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों और उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ कड़े और निर्णायक कार्रवाई करने के भारत के संकल्प को दोहराने के बाद आए।
इसी बीच पाकिस्तानी अख़बार डॉन के अनुसार, शनिवार देर रात पाकिस्तान ने आदेश जारी किया कि 'भारतीय ध्वज वाले वाहक किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।' पाकिस्तान ने बयान में कहा, 'पड़ोसी देश के साथ हाल की समुद्री घटनाक्रमों को देखते हुए पाकिस्तान अपनी समुद्री संप्रभुता, आर्थिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से ये उपाय कर रहा है- भारतीय ध्वज वाले वाहकों को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह में आने की अनुमति नहीं होगी, पाकिस्तानी ध्वज वाले वाहक किसी भी भारतीय बंदरगाह पर नहीं जाएँगे, और किसी भी छूट या विशेष अनुमति को मामले के आधार पर जांचा और तय किया जाएगा।'