क्या भारत में टीवी चैनलों और न्यूज़ वेबसाइट के पास पाकिस्तान के नाम पर कुछ भी बेचने के अलावा कोई और न्यूज़ कंटेट नहीं है। ये चैनल और वेबसाइट्स ऐसे किसी मौक़े की तलाश में रहते हैं कि कब पाकिस्तान से कोई ख़बर गिरे। पिछले पांच सालों से दिन-रात पाकिस्तान, इमरान ख़ान चलाते-चलाते न्यूज़ चैनल्स और वेबसाइट्स शायद इसे भी चेक नहीं करते कि पड़ोसी मुल्क से आई किसी ख़बर की सत्यता क्या है। कुछ भी मिला और उसे मसाला लगाकर दिन भर बेचते रहो लेकिन हर बार ऐसा न्यूज़ कटेंट बिक जाये, यह ज़रूरी नहीं है। कई बार आपको भारी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है और ऐसा ही 29 सितंबर को हुआ।