संसद की स्थायी समिति ने ट्विटर इंडिया को चेतावनी के सुर में कहा कि भारत के क़ानून सर्वोपरि हैं और उसे इन्हें मानना ही होगा।
संसदीय समिति ने ट्विटर से कहा, भारत के क़ानून मानने ही होंगे
- देश
- |
- 18 Jun, 2021
संसद की स्थायी समिति ने ट्विटर इंडिया को चेतावनी के सुर में कहा कि भारत के क़ानून सर्वोपरि हैं और उसे इन्हें मानना ही होगा।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में समिति ने ट्विटर इंडिया के आला अफ़सरों से लगभग 95 मिनट तक कई मुद्दों पर पूछताछ की, कई सवालों के जवाब माँगे और उनकी बातें सुनीं।