अपने पेशेवर कामकाज और सैनिकों व अफ़सरों की प्रतिबद्धता के लिए मशहूर भारतीय सेना के एक शीर्ष अफ़सर पर गंभीर आरोप लगे हैं।
पैंडोरा पेपर्स : रिटायर्ड लेफ़्टीनेंट जनरल ने सेशल्स में खोली थी ऑफ़शोर कंपनी
- देश
- |
- 5 Oct, 2021
पैंडोरा पेपर्स से खुलासा हुआ है कि भारतीय सेना के लेफ़्टीनेंट जनरल रैंक से रिटायर्ड अफ़सर ने सेशल्स में शेल कंपनी खोली और उसमें लाखों डॉलर जमा कराए। क्या है मामला?

सेना के लेफ़्टीनेंट जनरल रैंक के अधिकारी और इसकी खुफ़िया सेवा मिलिटरी इंटेलीजेंस के पूर्व प्रमुख राकेश कुमार लूंबा पर आरोप लगा है कि उन्होंने सेशल्स में एक ऑफ़शोर कंपनी खोली और उसमें दस लाख डॉलर जमा कराए।
सेशल्स में इस तरह की ग़ैरक़ानूनी कंपनी खोलना तो ग़लत है ही, सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी के पास इतने पैसे कहाँ से आए, इस पर भी सवाल उठना लाज़िमी है।