संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। कई विपक्षी दलों ने इस सत्र के दौरान पीएफ की ब्याज दर में कटौती व अन्य मुद्दों को लेकर स्थगन नोटिस दिए हैं। सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू और कश्मीर के लिए बजट संसद में रखेंगी जबकि आदिवासी मंत्री अर्जुन मुंडा भी कुछ समुदायों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की मांग से जुड़ा एक बिल संसद में रखेंगे।
बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, सरकार को घेर पाएंगे विपक्षी दल?
- देश
- |
- 14 Mar, 2022

बजट सत्र का पहला चरण पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था। कई विपक्षी दलों ने इस सत्र के दौरान पीएफ की ब्याज दर में कटौती व अन्य मुद्दों को लेकर स्थगन नोटिस दिए हैं।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को इस बात का भरोसा नहीं है कि संसद में विपक्षी दल एकजुट होंगे। पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस विपक्ष में कमजोर पड़ सकती है।
उधर, बीजेपी ने मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है और सांसदों से कहा गया है कि वह बैठक में जरूर हाजिर रहें।























