लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को फिर से हंगामा हुआ। मूल्य वृद्धि और महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी की जिस वजह से सदन को पहले 2 बजे तक और फिर बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि राज्यसभा में जीएसटी दर वृद्धि, अग्निपथ योजना और अन्य मुद्दों पर हंगामा हुआ और सदन को पहले 2 बजे तक और फिर कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
मॉनसून सत्र: हंगामे के बाद दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
- देश
- |
- 19 Jul, 2022
संसद सत्र के लगातार दूसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ है। विपक्षी दलों के सांसदों ने तमाम मुद्दों को सदन में उठाया।

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर श्रीलंका में बने आर्थिक और राजनीतिक संकट के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की जबकि कांग्रेस व विपक्ष के सांसदों ने महंगाई के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।