आरोपी ललित झा ट्यूशन पढ़ाते थे
अपने प्रोफ़ाइल चित्र के रूप में स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर के साथ, ललित झा ने 26 अक्टूबर को लिखा, “भारत ए आज चाय बोमा, ओत्ताचार ओबिचर, अन्या एर बिरुद्दगे तिब्रो धोनी (भारत को बम की जरूरत है, उत्पीड़न के खिलाफ एक ऊंची आवाज।” साथ ही उन्होंने 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस और स्वतंत्रता सेनानी जतींद्रनाथ मुखर्जी (बाघा जतिन) का जन्मदिन भी मनाया।
ललित ने 10 दिसंबर को अपनी मकान मालकिन शेफाली सरदार को बताया था कि उनका परिवार कुछ महीनों के लिए बिहार में अपने पैतृक गांव जा रहा है, लेकिन वह कोलकाता में ही रहेंगे। उस शाम वह यह कहकर घर से निकले कि उन्हें दिल्ली में कुछ जरूरी काम है और वह कुछ दिनों में वापस आ जाएंगे।