लोकसभा स्पीकर को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। टीडीपी या जेडीयू ने अभी तक कोई सार्वजनिक मांग नहीं रखी है। समझा जाता है कि आंध्र प्रदेश की भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री डी. पुरुंदेश्वरी को लोकसभा अध्यक्ष आम राय से चुन लिया जाएगा। क्योंकि पुरुंदेश्वरी चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी की सगी बहन हैं। ऐसे में टीडीपी विरोध नहीं करेगी। इसी तरह दक्षिण भारत से स्पीकर बनाने पर शायद इंडिया गठबंधन भी विरोध न करे। लेकिन राजनीति में आखिरी क्षणों में कुछ भी हो सकता है।