न्यूज़ एंकर अर्णब गोस्वामी के साथ टोकाटोकी करने के मामले में कॉमेडियन कुनाल कामरा पर इंडिगो के प्रतिबंध लगाने के ख़िलाफ़ फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने प्रदर्शन किया। यात्रियों ने हाथ में तख्तियाँ लेकर विरोध जताया। तख्तियों पर लिखा था- 'कुनाल कामरा पर इंडिगो के प्रतिबंध की हम निंदा करते हैं। #YouDivideWeMultiply'। उस फ़्लाइट पर मौजूद लोगों ने इसकी तसवीरें खींची और वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डाले। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले यानी छह फ़रवरी को हुई।
कुनाल कामरा पर इंडिगो के प्रतिबंध के ख़िलाफ़ फ्लाइट में यात्रियों का प्रदर्शन
- देश
- |
- 8 Feb, 2020
न्यूज़ एंकर अर्णब गोस्वामी के साथ टोकाटोकी करने के मामले में कॉमेडियन कुनाल कामरा पर इंडिगो के प्रतिबंध लगाने के ख़िलाफ़ फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने प्रदर्शन किया। यात्रियों ने हाथ में तख्तियाँ लेकर विरोध किया।

फ़्लाइट में प्रदर्शन।
कामरा पर क़रीब एक पखवाड़ा पहले इंडिगो ने छह महीने तक फ़्लाइट में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार द्वारा यह कहे जाने के बाद कि दूसरी एयरलाइन्स भी इंडिगो जैसे क़दम उठाएँगी, एयर इंडिया, स्पाइस जेट और गो एयर ने भी कामरा पर ऐसा ही प्रतिबंध लगा दिया है।