loader

पठानः चंद घंटे में ऐसे भी कोई पलटता है सरमा जी!

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अभी कल शनिवार को कह रहे थे कि कौन है शाहरुख खान, क्या है पठान। लेकिन आज रविवार को उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें वो बता रहे हैं कि फोन पर उन्होंने शाहरुख खान को असम में फिल्म रिलीज होने पर पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है। असम के सीएम सरमा के शनिवार वाले बयान और आज रविवार को उनके ट्वीट के बीच चंद घंटों का फासला है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो सरमा जी पलटी मार गए। क्या दिल्ली से कोई कॉल गया था उन्हें, उसके बाद वो इतना पिघले की ट्वीट कर दिया, जबकि एक मुख्यमंत्री के पास न जाने कितने फोन आते हैं, ऐसे वो कहां हर मुद्दे पर ट्वीट करेगा।  

सरमा जी ने रविवार 22 जनवरी को ट्वीट में कहा कि उन्होंने मेगास्टार शाहरुख खान से बात की और उन्हें उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर भरोसा दिया है। सरमा ने कहा कि शाहरुख खान ने राज्य के एक थिएटर में हुई “एक घटना” पर उन्हें आज सुबह फोन किया था।
ताजा ख़बरें
उन्होंने ट्वीट में लिखा - बॉलीवुड एक्टर श्री @iamsrk ने मुझे फोन किया और हमने आज सुबह 2 बजे (यानी शनिवार देर रात 2 बजे) बात की। उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में एक घटना के बारे में चिंता व्यक्त की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम पूछताछ करेंगे। और तय करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो।
सोचिए...एक राज्य का मुख्यमंत्री रात को 2 बजे शाहरुख खान से फोन पर बात कर लेता है। जो चंद घंटे पहले कह रहा होता है कि कौन है शाहरुख खान। इस बात को दरकिनार कर मुख्यमंत्री से क्या यह सवाल पूछा जा सकता है कि क्या रात को 2 बजे वो असम के किसी आम आदमी की भी फरियाद सुनने को तैयार हैं।
फिल्म के खिलाफ बजरंग दल, विहिप और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उनका यह ट्वीट उनके करारा जवाब देने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि मिस्टर खान कौन हैं। सरमा जी ने कल गुवाहाटी में कहा था- 

शाहरुख खान कौन हैं? मैं उनके या फिल्म 'पठान' के बारे में कुछ नहीं जानता। राज्य के लोगों को असमिया फिल्मों की चिंता करनी चाहिए न कि बॉलीवुड की।


-हिमंता बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री असम, 21 जून को गुवाहाटी प्रेस कॉन्फ्रेंस में

यह टिप्पणी कुछ लोगों द्वारा फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए तैयार गुवाहाटी थिएटर में फिल्म के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में थी।

Pathan: after remarks on SRK, Assam CM assures him for film safety - Satya Hindi
पठान फिल्म का पोस्टर
सरमा ने यह भी कहा था कि उन्हें शाहरुख खान से कोई फोन नहीं आया और अगर एक्टर ने उनसे आग्रह किया तो वह इस मामले को देखेंगे। उन्होंने किसी भी प्रदर्शनकारी द्वारा कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था।
देश से और खबरें

25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की 'पठान' को 'बेशरम रंग' गाने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें उनकी सह-कलाकार दीपिका पादुकोण को भगवा बिकनी में दिखाया गया था। दक्षिणपंथी विश्व हिंदू परिषद सहित कई नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें