पेट्रोल की आसमान छूती क़ीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। आज़ाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है। उधर, पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की क़ीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।
चारों महानगरों में पेट्रोल 100 पार, आम आदमी पर करारा वार
- देश
- |
- 17 Jul, 2021
देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से 7 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक़, दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 100.21 रुपये जबकि डीजल में 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 89.53 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की क़ीमत 106.25 रुपये और डीजल की क़ीमत 97.09 रुपये प्रति लीटर रही।