लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर बीते साल तनातनी और हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों के मारे जाने के बाद हालांकि दोनों पक्षों ने अपने-अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है, पर सीमा अभी भी सामान्य नहीं हुई है। चीन की निगाहें लद्दाख पर टिकी हुई हैं और उसकी मंशा सीमा पर बड़े सैन्य जमावड़े और सैन्य संघर्ष की है। 

इसे इससे समझा जा सकता है कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपने इलाके में सैनिकों के रहने के लिए अस्थायी घर बनाए हैं। ये घर कंटेनरों में बनाए गए हैं, जिन्हें आसानी से और बहुत ही कम समय में जोड़ कर तैयार किया गया है। लेकिन आपातकालीन स्थिति में इन्हें सामान्य सैनिक क्वार्टर की तरह काम में लाया जा सकता है।