पंडित नेहरू पर अक्सर हमलावर रहे पीएम मोदी ने एक बार फिर से 1947 के ऐतिहासिक संदर्भ को उठाया और कहा कि यदि उस समय सरदार वल्लभभाई पटेल की सलाह पर अमल किया गया होता, तो देश को आतंकवाद की समस्या से नहीं जूझना पड़ता। पीएम के इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को 'मास्टर डिस्टोरियन' क़रार दिया और उन पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'आज पंडित नेहरू की पुण्यतिथि है और आज के दिन भी देश का स्वयंभू सर्वोच्च नेता और इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने वाला मास्टर डिस्टोरियन नेहरू-विरोध में सक्रिय है। यह बेहद दुखद और निंदनीय प्रयास है-उन गंभीर सवालों से ध्यान भटकाने का, जिनका जवाब उन्हें देना चाहिए।'