जिस आरएसएस पर कांग्रेस आज़ादी के आंदोलन में भाग नहीं लेने और अंग्रेज़ों का साथ देने का आरोप लगाती रही है उसी आरएसएस के नेताओं के बारे में पीएम मोदी ने कहा है कि देश की आजादी के लिए वे जेल में गए। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ के योगदान की जोरदार सराहना की। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कई नेताओं ने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया और इसके लिए उनको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। हालाँकि, पीएम मोदी के इस भाषण के बाद कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा कि "1942 में अंग्रेजों के खिलाफ शुरू हुए 'भारत छोड़ो आंदोलन' में जब पूरा देश जेल जा रहा था, तब RSS इस आंदोलन को दबाने में अंग्रेजों की मदद कर रहा था।"