प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर ग़ज़ा शांति योजना की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं में हुई अच्छी प्रगति हुई और दोनों नेताओं ने इसकी समीक्षा की।
पीएम ने दी ट्रंप को ग़ज़ा शांति पर बधाई, बोले- भारत-यूएस व्यापार वार्ता अच्छी चल रही
- देश
- |
- 9 Oct, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को ग़ज़ा शांति पहल पर बधाई दी और कहा कि भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। दोनों देशों के रिश्ते सुधर रहे हैं?

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ग़ज़ा शांति योजना की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी। साथ ही व्यापार वार्ताओं में हुई अच्छी प्रगति की समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमत हुए।' यह बातचीत भारत-अमेरिका संबंधों को पटरी पर लाने की दिशा में एक सकारात्मक क़दम मानी जा रही है, खासकर अगस्त 2025 में ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ़ के बाद उत्पन्न तनाव के बीच।