देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई और इसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।
कोरोना: मोदी ने की 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
- देश
- |
- 24 Nov, 2020
देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेज़ी से बढ़ने लगे हैं और इसी को लेकर एक के बाद एक कई फ़ैसले लिए जा रहे हैं। केंद्र राज्यों में टीमें भेज रहा है। राज्य सरकारें पाबंदियाँ लगा रही हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्यों को कोरोना पर नियंत्रण के लिए तैयारी के निर्देश दिए हैं। इसने तो चार राज्यों से स्थिति की रिपोर्ट भी माँगी है।