79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा ने राजनीतिक हलकों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस कदम को संघ को खुश करने की हताश कोशिश बताया है। कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के इस क़दम को स्वतंत्रता संग्राम की भावना का अपमान और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का प्रयास क़रार दिया। माना जा रहा है कि कांग्रेस का पीएम मोदी पर यह हमला मोदी और उनकी सरकार पर मोहन भागवत के हाल के बयानों के संदर्भ में है।