पीएम मोदी ने आज 13 जुलाई को यह फोटो खुद ट्वीट किया है।
क्या डील हो सकती हैः प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों की खरीद के सौदे की घोषणा होने की उम्मीद है। राफेल-एम भारतीय नौसेना के मल्टी-रोल कैरियर बोर्न फाइटर्स (एमआरसीबीएफ) कार्यक्रम के लिए अमेरिका के बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट के मुकाबले में है। पिछले साल, दोनों लड़ाकू विमानों ने गोवा में तट-आधारित आईएनएस हंसा परीक्षण सुविधा में परीक्षणों के दौरान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था, जिसने आईएनएस विक्रमादित्य विमान वाहक के डेक का अनुकरण किया था।