बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पड़ोसी देश नेपाल पहुंचे। उन्होंने नेपाल के लुंबिनी में बौद्ध संस्कृति और विरासत से जुड़े एक केंद्र की आधारशिला रखी। इस केंद्र का नाम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बुद्धिस्ट कल्चरल हेरिटेज रखा गया है। माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा से भारत और नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे।
नेपाल के लुंबिनी पहुंचे मोदी, बौद्ध केंद्र की नींव रखी
- देश
- |
- 16 May, 2022
प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद क्या भारत और नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे?

इस दौरान प्रधानमंत्री ने लुंबिनी के माया देवी मंदिर में पूजा की और कुछ और कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
प्रधानमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की ओर से भेजा गया था।