loader

पीएम के 'मन की बात' को कांग्रेस ने 'मौन की बात' क्यों बताया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर माह प्रसारित होने वाले रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर एक ख़ास कार्यक्रम किया गया। केंद्रीय मंत्रियों और सरकार के लोगों ने तो इसकी जमकर तारीफ़ की ही, खास कार्यक्रम में बुलाए गए फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने भी इसकी जमकर तारीफ़ की। किसी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर किसी के बारे में जानते हैं, तो किसी ने कहा कि 'मोदी जी देश के लोगों के साथ जुड़े रहना चाहते हैं, यह महान नेता की पहचान है...'। लेकिन कांग्रेस ने मोदी सरकार के मन की बात कार्यक्रम की तीखी आलोचना की है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "आज फेकू मास्टर स्पेशल है। मन की बात का 100वां दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा न करने, भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर 'मौन की बात' है।"

उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, 'आईआईएम रोहतक मन की बात के प्रभावों पर कुछ छेड़छाड़ वाला अध्ययन करता है, जबकि इसके निदेशक की अकादमिक साख पर खुद शिक्षा मंत्रालय ने सवाल उठाए हैं।' इस तरह कांग्रेस ने मन की बात कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। 

बहरहाल, 100वीं कड़ी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन की बात कई जन आंदोलनों को पैदा करने में एक उत्प्रेरक रही है। उन्होंने कहा, चाहे वह 'हर घर तिरंगा' हो या 'कैच द रेन', मन की बात ने जन आंदोलनों को गति दी है।

ताज़ा ख़बरें

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने में मन की बात माला के धागे की तरह है, जो प्रत्येक मोती को एक साथ रखती है।

बीजेपी शासित राज्यों के केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने देश भर के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।

इस मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े कई लोग शामिल हुए। उनमें माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, शैलेश लोढ़ा, गायिका अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, एकता कपूर, रोहित शेट्टी सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। 

देश से और ख़बरें

एएनआई से बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा, 'एक प्रेरणा मिली कि एक नेता अगर हमारा मार्गदर्शन करे तो क्या कुछ नहीं हो सकता है। मन की बात का मतलब ये नहीं कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी बात कर रहे हैं वो लोगों के दिल की बात भी सुन रहे हैं। सिर्फ सुन ही नहीं रहे हैं बल्कि इससे कितने सारे लोगों को फायदा हुआ है। हमारे पास एक ऐसे नेता हैं जिनकी बात लोग सुनते हैं उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।' उन्होंने आगे यहाँ तक कहा कि मैं चाहता हूं कि जल्द ही इसके 200 एपिसोड हों और फिर 1000 एपिसोड हों।

रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर ने कहा, 'मोदी जी देश के लोगों के साथ जुड़े रहना चाहते हैं, यह महान नेता की पहचान है। इतिहास में जो भी महान राजा या नेता हुए हैं वो हमेशा लोगों से जुड़े हुए रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे यहां बुलाया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें