अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नया भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया। यह नया भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है।'

प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का हवाला दिया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा, "कल ही देश और दुनिया ने देखा कि एक पाकिस्तानी आतंकी रो-रोकर अपना हाल बता रहा था। यह नया भारत है। यह किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता।" वीडियो में जेईएम कमांडर ने कबूल किया कि 7 मई को हुए भारतीय हमले में संगठन के सरगना मसूद अजहर के परिवार को टुकड़ों में बिखेर दिया। इसमें अजहर की पत्नी समेत कम से कम 10 परिजन मारे गए।
ताज़ा ख़बरें

ऑपरेशन सिंदूर में भारत की कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर 7-8 मई 2025 की रात को अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय महिलाओं और बेटियों का अपमान किया और सिंदूर उजाड़ दिया। पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और उनके आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया।'

भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों और प्रशिक्षण शिविरों पर सटीक हमले किए, जिनमें जेईएम का बहावलपुर मुख्यालय भी शामिल था। हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए। मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत अब परमाणु ब्लैकमेल का शिकार नहीं बनेगा। उन्होंने कहा, 'राष्ट्र मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। पाकिस्तान के झूठ अब बेनकाब हो चुके हैं। जैश के आतंकी खुद मान चुके हैं कि भारत के हमलों ने उनके ठिकानों को तबाह कर दिया।'

यह बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के हालिया बयान के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने परमाणु हथियारों का ज़िक्र करते हुए 'दुनिया का आधा हिस्सा ख़तरे में' होने की धमकी दी थी। पीएम मोदी ने साफ़ शब्दों में कहा कि भारत की धैर्य को कमजोरी न समझा जाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दिन एक और ऐतिहासिक अवसर है जब भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनगिनत अत्याचारों से मुक्त कराया। पीएम ने कहा, 'इसी दिन राष्ट्र ने सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति देखी। यह वह दिन था जब भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनगिनत अत्याचारों से मुक्त कराया, उसके लोगों के अधिकारों की रक्षा की और भारत के गौरव को पुनर्स्थापित किया। दशकों तक, ऐसी महान उपलब्धि और हमारे सैनिकों के असाधारण साहस को लगभग भुला दिया गया। लेकिन आपने मुझे इसे सम्मानित करने का अवसर दिया है। हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सरदार पटेल और हैदराबाद से जुड़ी 17 सितंबर की घटनाएँ अमर रहें।' 

स्वदेशी ख़रीदने पर जोर 

अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने धार में देश के पहले प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल यानी पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' और '8वाँ राष्ट्रीय पोषण माह' की शुरुआत की। जनसभा में उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों से अपील की, 'स्वदेशी उत्पाद खरीदो, नया भारत बनाओ।' 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आप जो भी खरीदें, उसमें भारतीय के पसीने और मेहनत की खुशबू होनी चाहिए। आप जो भी घर लाएँ, उसमें हमारी मातृभूमि की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। आज मैं अपने व्यापारी भाइयों और बहनों से विशेष रूप से अपील करता हूँ। राष्ट्रहित में इस प्रयास में मेरा साथ दें। मेरे साथ खड़े हों, क्योंकि मैं 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनते देखने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ। इस लक्ष्य का मार्ग आत्मनिर्भर भारत से होकर जाता है।'
देश से और ख़बरें
मोदी ने कारीगरों की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्क लाखों रोजगार पैदा करेगा और मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाएगा। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सपना नहीं देखा कि 75वें जन्मदिन पर इतनी बड़ी सौगात दूंगा। यह भारत की प्रगति का प्रतीक है।'

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

पीएम मोदी का यह बयान भारत की बदलती सुरक्षा नीति को दिखाता है। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए भाषण में भी मोदी ने कहा था, 'भारत परमाणु धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।' जानकारों का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को साफ़ संदेश दिया है कि भारत अब सीमा पार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।