प्रधानमंत्री मोदी आख़िर हर रोज क्यों कांग्रेस के घोषणापत्र में से कोई न कोई मुद्दा निकालकर मुस्लिमों से जोड़ दे रहे हैं? क्या कांग्रेस के घोषणापत्र में से किसी भी मुद्दे पर उन्होंने ऐसी बात कही है जिसपर विवाद नहीं हुआ हो या जिसको कांग्रेस पार्टी ने झूठ न क़रार दिया हो? इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का ताज़ा बयान सरकारी ठेके देने को लेकर आया है।
कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर पीएम के बयानों पर विवाद क्यों, क्या झूठ बोल रहे हैं?
- देश
- |
- 3 May, 2024
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जब से अपना घोषणापत्र जारी किया है तब से प्रधानमंत्री लगातार इसपर हमला बोल रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी के बयान विवादों में आ जा रहे हैं। जानिए, आख़िर क्यों उनके बयानों पर विवाद हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में दो मई को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर सरकारी टेंडर देने में मुसलमान के लिए कोटा तय करने का वादा किया है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का घोषणापत्र, हर बिंदु पर, तुष्टिकरण, तुष्टिकरण, और तुष्टिकरण से भरा है। ....उन्होंने लिखित रूप से कहा है कि अब सरकारी टेंडर में मुसलमानों के लिए एक कोटा तय किया जाएगा। तो क्या अब से सरकारी ठेके धर्म के आधार पर दिए जाएंगे? और उसके लिए आरक्षण शुरू होगा?'